सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बाँका/बिहार। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही खेसर रामपुर मुख्य सड़क तेलिया मोड़ के आगे एक झोला में प्लास्टीक के जार में 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित ए एस आई विरेंद्र श्रीवास्तव पुलिस जबान के साथ गस्ती में जा रहे थे की पुलिस की गाड़ी देखते ही एक शराब कारोबारी मुख सड़क पर झोला को फेंकते हुए फरार हो गया। पुलीस के द्बारा झोला की जांच करने पर झोले में पड़े डब्बे में देशी महुआ शराब पाया गया। एवं एस आई विरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।