सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह विहार जिला पार्षद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सरस्वती पूजा समारोह में उपस्थित होते हुए पुजा अर्चना कर क्षेत्र के बासियों को लेकर सुख शांति और समृद्धि की मांग की गयी। इस दौरान कुमारपुर ,रामचंद्रा,कैसा , मोतिया आमा टिकर डीमैय आदी जगहों पर गये एवं सभी से मिल जुल कर हाल चाल जाना एवं क्षेत्र के समस्याओं से भी अवगत हुए। इस मौके पर परिषद के साथ गीतेश पंजीयारा ब्रजेश यादव डाक्टर सत्य जीत कुमार ,अमासी चौधरी,मनोहर कुमार, जयद्रथ कुमार ,सहीत लोग उपस्थित थे।