फुल्लीडुमर प्रखंड के दो केंद्रो पर बुधवार को तीसरे दिन इन्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त हुई सम्पन्न।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत इंटर स्तरीय विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर एंव इन्टर स्तरीय विधालय खेसर में शांति व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की दावा दोनों केंद्रो के केन्द्राधिक्षक एवं दंडाधिकारी के द्बारा किया गया है। इन्टर कालेज बालादेव ईटहरी के केन्द्राधिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पंडित एवं सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार के द्वारा बताया गया की प्रथम पाली के परीक्षा फिजिक्स में कूल 306 में से 02 अनुपस्थित हो गये सामिल परीक्षा में 304 वहीं दुसरी पाली की परीक्षा भुगोल में कुल 259 छात्र में से 07 अनुपस्थित बताया गया है। वहीं परीक्षा में सामिल 252 छात्र के बारे में केन्द्राधिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पंडित के द्वारा बताया गया है।

जब कि इन्टर कॉलेज खेसर के केन्द्राधिक्षक हरीद्वार प्रसाद एवं सहायक शिक्षक असीस कुमार एवं नवल कुमार पंडित द्वारा बताया गया की प्रथम पाली की फिजिक्स की परीक्षा में कुल 337 मे से 334 छात्रा ही केंद्र पर उपस्थित हुए जब की 03 छात्रा के अनुपस्थित होने की सुचना दी गयी वहीं दुसरी पाली की परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की भुगोल के परीक्षा में कुल 451मे से 443 ही छात्रा उपस्थित हो पायी 08 छात्रा के बारे में अनुपस्थित बताया गया वहीं इसटेटीस दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों केंद्र पर बुधवार को होने बाली तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से एवं कदाचार मुक्त ली गयी है दोनों केंद्र पर केन्द्र के अंदर दंडाधिकारी मौजुद थे वहीं पुलीस पदाधिकारी व पुलीस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *