सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना कि पुलिस के द्वारा बर्षो से फरार चल रहे 4 कोर्ट वारंटी को गुप्त सूचना पर पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान सुचना देते हुए फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा बताया गया है की गिरफ्तार कोर्ट वारंटी फनटुस यादव पिता महेश्वरी यादव साकिन डोमों डीह थाना फुल्लीडुमर जनार्दन यादव पिता भललू यादव विरेन्द्रर यादव पिता जनार्दन यादव साकिन पडाव चक थाना फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की उक्त चारों कोर्ट वारंटी को फुल्लीडुमर अस्पताल में जांच कराते हुए पुलीस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।