बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के रुपवलिया साह टोला निवासी अमरदेव यादव के दुकान के पीछे बिक्री हेतु रखें 4 लीटर 100 एमएल एट पीएम और 5 लीटर 400 एमएल बंटी बबली शराब बरामद किया है। एसआई बलि लोहरा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कारोबारी मौके से फरार हो गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि फरार कारोबारी अमरदेव यादव है। उक्त कारोबारी के बिरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
बिक्री के लिए रखें शराब को पुलिस ने किया बरामद, दुकानदार फरार।
