सारण :- मशरक के बहरौली गांव में श्मशान की जमीन को लेकर हुए विवाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक मारपीट के बाद घटना की सूचना मिलने पर मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने अपने शिष्टमंडल के साथ गांव में पहुंच ग्रामीणों से की मुलाकात।
मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों से मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। वहीं उन्होंने गांवों में घूम घूम कर पुलिस के द्वारा घरों में की गयी तोड़ फोड़ का भी निरीक्षण किया और पुलिस के इस कृत्य की निंदा की।
उन्होंने यहां जो घटनाएं हुई वह निंदनीय है। वहीं उन्होंने डीएसपी कार्यालय परिसर में ग्रामीण एसपी और अंचल कार्यालय परिसर में सीओ सुमंत कुमार से मुलाकात की। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि उनके द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की।