सारण :- पानापुर प्रखंड में नीलगाय की टक्कर से जख्मी मोरिया गांव निवासी एक निजी शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृत शिक्षक 55 वर्षीय परमहंस सिंह बताए जाते है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 9 फरवरी की शाम वे अपने छोटे भाई एवं पुत्री के साथ तरैया से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रखंड के लौवा रामपरी मार्केट के समीप एक नीलगाय उनकी बाइक पर कूद गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए थे जहां शुक्रवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भोरहाँ स्थित माधुरी पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे।