सारण :- पानापुर थाने में सिपाही के पद पर पदस्थापित सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के कटैया गांव निवासी ताराचंद कुमार अकेला का चयन जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर पद पर हुआ है।
पिछले डेढ़ साल से पानापुर थाने में पदस्थापित श्री अकेला की पोस्टिंग मधुबनी जिले के जयनगर में हुई है। उनकी इस सफलता पर रविवार को स्थानीय थाने में विदाई सह सम्मान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मशरक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, बबन राय, सुरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र कुमार यादव, अनुज कुमार दास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।