STF ने किया बिहार में एनकाउंटर, तनिष्क शोरूम लूटने वाले बदमाश चुनमुन झा की मौत

अररिया में एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक बदमाश को मार गिराया है. मुठभेड़ में एसटीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं. एक अन्य बदमाश भी एनकाउंटर में घायल हुआ है. ढेर हुए बदमाश का नाम चुनमुन झा है.

वह पूर्णिया और आरा के तनिष्क शोरूम में हुई लूट में शामिल था. एनकाउंटर नरपतगंज के थलहा नहर के नजदीक हुआ है. मौके पर एसपी अंजनी कुमार समेत पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने थलहा नहर के पास बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. एनकाउंटर में पूर्णिया तनिष्क लूटकांड का आरोपी और कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं. उसे घायल अवस्था में अररिया सदर अस्पताल लाया गया.

बदमाशों ने की फायरिंग

मजलिसपुर, पलासी निवासी चुनमुन झा कई लूटकांड का मास्टरमाइंड है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा है. इसे पकड़ने के लिए पटना एसटीएफ की टीम अररिया पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से थलहा नहर के पास दबिश दी गई. इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. चुनमुन झा के पैर और सीने में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

पुलिस के तीन जवान भी घायल

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में तीन पुलिस के जवान घायल हुए. इनमें नरपतगंज थानेदार कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मोहम्मद मुश्ताक, शहाबुद्दीन को गोली लगी. स्थानीय लोग मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून को भी चोटें आईं हैं. मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी के पैर में गोली लगी, लेकिन वह फरार हो गया. अररिया पुलिस की ओर से एएसपी रामपुकार सिंह ने मोर्चा संभाला. पुलिस घायल चुनमुन झा और अन्य घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. बीच इलाज के दौरान बदमाश चुनमुन झा की मौत हो गई. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने मौत की पुष्टि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *