बिहार इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार के परिणाम में भी ग्रामीण प्रतिभाओं का जलवा बरकरार है।
469 अंक प्राप्त कर मशरक की सौम्या साईंस टांपर में जगह बनाकर जिले का मान बढाया है।
बतादे की सौम्या मशरक के गोपालबाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय ओमप्रकाश द्विवेदी एवं कमलावती देवी की पुत्री है। वह श्री अवध उच्च विद्यालय सह इंटर कांलेज चैनपुर चरिहारा मशरक की छात्रा है। उसने जुनून और मेहनत के दम पर ये सफलता प्राप्त की है।
डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है सौम्या।
उसके सफलता में माता पिता एवं गुरूजनों का काफी सहयोग मिला है। उसने बताया की वह डाक्टर बनकर लोगों सेवा करना चाहती है। सौम्या को इसके पहले मैट्रिक में अच्छे नम्बर आए हुए थे। सौम्या के इस सफलता पर माता कमलावती देवी सहित सभी स्वजन काफी खुश है।
टांपर लिस्ट में होने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पूर्व में ही उसका वेरिफिकेशन किया गया। मंगलवार को परिणाम जारी होने के बाद सौम्या के सफलता पर बधाईयों का ताता लग गया। क्षेत्र के शिक्षको और प्रबुद्ध जनो द्वारा उसे बाधाई शुभकामनाएं देने के साथ ही उसका स्वागतम किया गया।