सारण :- पानापुर प्रखंड के पानापुर गांव की छात्रा ज्योति कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 461 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है। पानापुर गांव निवासी शैलेश साह एवं संगीता देवी की पुत्री ज्योति शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी रही है। मैट्रिक परीक्षा में भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया था। उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर की इस छात्रा के बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय के शिक्षकों में काफी खुशी देखी गई। वही छात्रा को ट्यूशन पढाने वाले शिक्षक शैलेश कुमार भी उसकी सफलता पर काफी खुश नजर आए। उन्होंने छात्रा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
वही उच्च विद्यालय कोंधभगवानपुर का छात्र जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर का भतीजा एवं अशोक कुमार भगत का पुत्र अनिकेत कुमार ने 422 अंक प्राप्त किया है।
आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र में पदस्थापित शिक्षक रविशंकर ओझा की पुत्री रश्मि राज ने 417 अंक प्राप्त की है भगवानपुर गांव निवासी रवींद्र साह का पुत्र नितेश कुमार साह ने 403 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है।