अंतिम जुमे की नमाज के अवसर पर रोजेदारों के लिए दावते इफ्तार का किया गया आयोजन

सारण पानापुर

सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनेवाले प्रखंड के रसौली गांव निवासी एवं पानापुर प्रखंड प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के अनुज उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने आवासीय परिसर में अंतिम जुमे की नमाज के अवसर रोजेदारों के लिए दावते इफ्तार का आयोजन किया।

जिसमें सैकड़ो की संख्या में रोजेदारो ने भाग लेकर समाज के लिए अमन चैन एवं भाईचारे की दुआएं मांगी।

बतादे की मुन्ना सिंह हमेशा से सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाते है। प्रायः सभी पर्व त्योहारों पर निर्धन असहाय लोगों की मदद करते रहते है। रमजान के मौके पर शुक्रवार को उनके द्वारा रोजेदारो के लिए इफ्तार पार्टी दिया गया था जिसमें सैकड़ो की तादात में रोजेदारो ने भाग लिया।

इस मौके पर मुन्ना सिंह ने कहा कि हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास रखता है। जबतक सभी लोग आपस में मिलजुलकर साथ नही चलेंगे तक समाज एवं देश का विकास नही हो सकता।

इस मौके पर सज्जाद अली, अख्तर अली, अलाउद्दीन, कैमुद्दीन, मोहम्मद हासिम, असफाक, इमामुद्दीन, क्यामुदीन नजरूदीन सहित सैकड़ो रोजेदारो ने भागल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *