एस के पब्लिक स्कूल का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस

शिक्षा जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और पढ़ाई से ही हम हर मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम

सारण :- पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव स्थित एस के पब्लिक स्कूल के चौथी वर्षगाँठ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय और पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और वृक्षारोपण किया गया।

शिक्षक प्रभात सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि बिद्यालय के निदेशक शत्रुध्न शर्मा ने अतिथियों को फूल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, नाटक, कथक नृत्य, भाषण आदि का मंचन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि विश्वमोहन राम ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और पढ़ाई से ही हम हर मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी को विज्ञान, विधान और संविधान जैसी तीन महत्वपूर्ण किताबें पढ़ने की सलाह दी।

पूर्व प्राचार्य अम्बिका राम ने पाखण्ड वाद अंधविश्वास को छोड़ कलम किताब कॉपी से नाता जोड़ने की प्रेरणा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता पूर्व मुखिया सभा राय ने किया वही मंच संचालक मुकेश शर्मा ने किया।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, उप मुखिया बिपिन साह, शिक्षक नवल यादव, समाजसेवी मानीलाल साह, नितेश साह, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ सुनील शर्मा, समेत सैकड़ो अभिभावक एवं छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *