पुलिस नें त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता पुत्र को किया गिरफ्तार,
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा सिंगाही गांव में मंगलवार की सुबह मछली के विवाद में पिता पुत्र ने फरसे से मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी रामनाथ सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह बताया जाता है।
इस मामले में घायल युवक के पिता ने पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पिपरा सिंगाही गांव निवासी मुकेश महतो एवं उसके पिता शत्रुघ्न महतो को नामजद किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज प्राथमिकी में घायल युवक के पिता ने बताया है कि मेरा लड़का मछली का कारोबार करता है। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह पिपरा सिंगाही स्थित अपने तालाब पर गया था। इसी दौरान आरोपितों ने पहले उसके साथ गाली गलौज की एवं बाद में चेन स्पोकेट से बने फरसे से सर एवं दोनो पैरों पर वार कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाई युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त फरसे को जब्त कर लिया है एवं आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।