BJP सांसद सिग्रीवाल और DM पर ग्रामीणों नें किया पथराव, ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से किया हमला

सिवान :- महाराजगंज के टेगड़ा हरकेशपुर गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान डीएम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

मिलीजानकारी के मुताबिक महाराजगंज के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय बनना है। उसी के लिए जमीन का निरीक्षण करने के लिए महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे थे। एवं उनके साथ सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता भी थे। जब वो जमीन का निरीक्षण कर रहे थे तभी ग्रामीणों नें उन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया गया।

ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस ने किसी तरह मोर्चा संभालते हुए बीजेपी सांसद और डीएम को गाड़ी में बिठाकर वहां से भेजा। बताया जाता है कि जिस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होना है वो जमीन गैर मजरूआ है। जिस पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन को ना तो हम सरकार को देंगे और ना ही इस पर केंद्रीय विद्यालय बनने देंगे। क्योंकि इसी जमीन से हमसब का रोजी रोटी चलता है। जमीन पर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। यह जमीन छिन ली जाएगी तब हम क्या करेंगे?

महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान के डीएम मुकुल कुमार केंद्रीय विद्यालय का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे तब लोग गुस्सा हो गये। उन्हें लगा कि अब जल्द ही जमीन को खाली कराया जाएगा। जब सांसद और डीएम स्थल निरीक्षण करने के बाद लौटन लगे तब ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया।

गैरमजरुआ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महाराजगंज के तेघड़ा हरकेशपुर गांव का है। ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि वहां केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो। इसी को लेकर ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *