दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ नें किया हमला, आत्मरक्षा में पुलिसकर्मी ने की हवाई फायरिंग

सारण :- जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी टोला केवारी कला गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय आदित्य कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि एक 18 चक्का ट्रक ने आदित्य के घर के पास ही टक्कर मार दी सात वार्षिय आदित्य अभिजीत राय का पुत्र था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुँची।

दुर्घटना के बाद करीब 150-200 लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।

पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कोशिश की जा रही थी तभी भीड़ उग्र हो गई और थाना वाहन के पास खड़े सब इंस्पेक्टर स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। जिससे भीड़ तितर-बितर हो सकी।

इस बात की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा थाना अन्य थाना बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घटना में घायल संजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा / हाईयर सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रक चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर अमनौर थाना लाया गया है। पुलिस ने सड़क जाम हटाकर यातायात को सामान्य रूप से बहाल कर दिया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस पर हमले और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में अलग से एक कांड दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सारण द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *