गोपालगंज। हम तो चाहते हैं युवाओं को नौकरी देना, क्योंकि नौकरी देंगे, तभी न बिहार के युवाओं का विवाह होगा। भाजपा चाहती है कि मंदिर-मस्जिद कर युवाओं को लड़ाया जाए। केस हो जाए तो जीवन बर्बाद हो जाएगा। हमारी सरकार आई तो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। साथ ही बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर देने का कार्य किया जाएगा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ये बातें बुधवार को बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव में एक निजी अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद कहीं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की नस्ल को बर्बाद किया जा रहा है। गैस सिलिंडर का दाम धीरे से बढ़ा दिया गया।
हमारी सरकार आई तो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। साथ ही बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार के अवसर देने का कार्य किया जाएगा।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ये बातें बुधवार को बरौली प्रखंड के छोटका बढ़ेया गांव में एक निजी अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद कहीं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की नस्ल को बर्बाद किया जा रहा है। गैस सिलिंडर का दाम धीरे से बढ़ा दिया गया।
‘बिहार बेरोजगारी में नंबर वन’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार तो बेरोजगारी में नंबर वन, पलायन में नंबर वन, गरीबी में नंबर वन है। इसे 20 साल सरकार रहने के बाद भी दूर नहीं किया गया। अगर महंगाई आपको डायन नजर नहीं आती तो दीजिए भाजपा को वोट।
‘…चाचा-चाची कब एमएलए बन गए?’
गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज आए थे तो उन्होंने कहा कि लालू यादव के भाई एमएलए बन गए। भाभी एमएलए बन गई। अमित शाह को पता ही नहीं है कि चाचा व चाची कब एमएलए बन गए? भाजपा के बड़े नेता को सही जानकारी नहीं है। उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं।
वक्फ संशोधन कानून पर भी तेजस्वी यादव ने पक्ष रखा। कहा कि हमारी संपत्ति हम किसी को दान में दे रहे हैं। इससे दूसरे को क्या लेना देना है? सरकार मंदिर व मस्जिद कर लड़ाने का कार्य कर रही है।
अहंकार में डूबे हैं तेजस्वी, चुनाव में उनका घमंड जनता चूर-चूर करेगी: श्रवण कुमार
दूसरी ओर, प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज शामिल हुए। इन मंत्रियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अहंकार में डूबे हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उनका घमंड चूर-चूर कर देगी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा करना है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कोई भी बच्चे नामांकन से वंचित न रह जाएं। इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकें पहले ही स्कूलों में पहुंचा दी गई हैं, जबकि शेष 10 प्रतिशत अगले सप्ताह तक वितरित कर दी जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने शिक्षा सुधार को लेकर नीतीश सरकार के प्रयासों को उल्लेखनीय बताया।