दूल्हा को पिटकर दुल्हन को प्रेमी नें विदाई वाली कार से ही ले भगा…

सारण :- जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव में सोमवार को एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है दरसल विदाई के बाद लौट रहे दूल्हे की गाड़ी से चार युवक नें घेर कर नई नवेली दुल्हन को भगा ले जाने का मामला सामने आया हैं।

बताया जाता है की असम में परिवार के साथ रहने वाला युक्क-अपने मामा के घर साहजित्पुर पिपरपांती आया था।

रविवार को उसकी बारात जनता बाजार के पंडित्पुर गांव गई थी। मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह हुआ और सोमवार को दूल्हा, दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही दूल्हे की कार ससना गांव के पास पहुंची, पीछे से आई एक टियागो कार रास्ता रोक लिया। कार से उतरे चार युक्कों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। दुल्हन की बहन को भी बेरहमी से पीटा। इसके बाद दुल्हन को जबरन खींच कर अपनी कार में बैठा लिया और फरार हो गए।

बताया जाता हैं की दूल्हे ने ड्राइवर समेत तीन ज्ञात और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *