सारण :- अवतारनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थानान्तर्गत एक टेम्पू पर लदे 120 लीटर देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर टेम्पू को किया जप्त।
बताया जाता हैं की अवतारनगर थाना की पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली की दो युवक टेम्पू पर बलुआ दियर से देशी शराब लेकर हराजी गांव के रास्ते मिर्जापुर जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर रेलवे ढ़ाला से दक्षिण मोड़ के पास पहुँचा तो देखा कि एक टेम्पू पर सवार दो व्यक्ति रेलवे ढ़ाला की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम को आता देख दोनों टेम्पू सवार भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेर कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब टेम्पू की तलाशी ली तो उस पर लदे 120 लीटर देशी शराब बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का अमरनाथ राय का पुत्र कांग्रेस कुमार एवं अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव का बच्चन राय का पुत्र सन्नी कुमार बताया जाता हैं।
इस संबंध में अवतारनगर थाना में बुधवार को कांड सं0- 13/25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस दौरान टीम में शामिल थानाध्यक्ष शशिरंजन, स०अ०नि० हरेराम सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।