सारण :- दिघवारा थाना परिसर में बुधवार की सुबह एक यूट्यूबर युवक को पुलिस ने एक कमरे में एक महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। बाद में उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
महिला सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
गिरफ्तार यूट्यूबर दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी बताया जाता है। उक्त घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कर्मी की सूचना पर थाना परिसर में स्थित एक कमरे की तलाशी ली गई जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।
थानाध्यक्ष ने उक्त घटना की सूचना एसपी को दी जिसके बाद उक्त महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। देर शाम सोनपुर इन्पेक्टर ने भी महिला सिपाही से पूछताछ की है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।