एक दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं का कटा बिजली कनेक्शन

सारण :- पानापुर प्रखंड के पकड़ी नवरत्न एवं हरक पकड़ी गांव में काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवाले एक दर्जनों से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन शनिवार को काटा गया।

विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के पास दो हजार से ज्यादा का बिजली बिल काफी लंबे समय से बकाया है। उन्होंने कहा कि बगैर आरसीडीसी कटाए इन उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दो हजार से ज्यादा बकायेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई इस महीने में लगातार जारी रहेगा

विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई के दौरान मानवबल कुंदन कुमार सिंह, हरिशंकर कुमार, पवन कुमार, कमलेश कुमार, तथा विद्युत फ्रेंचाइजी अभी रंजन कुमार सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *