पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरिया गांव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को स्वर्गीय डॉ. बनारसी ठाकुर की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान विद्यालय परिसर में स्थापित डॉ. बनारसी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उनके समाजसेवी विचारों को आगे बढ़ाने के संकल्प के तहत बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अमित कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार एवं डॉ. सौरभ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दर्जनों लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ निशुल्क प्रदान की गईं। इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. बनारसी ठाकुर सदैव शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व को समझते थे और समाज में इसकी मजबूत नींव रखने के लिए प्रयासरत रहे। उनके इस उद्देश्य को साकार करने के लिए बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना की गई, जिसके माध्यम से आज ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल संचालित किया जा रहा है और सैकड़ों विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अति आवश्यक है। क्योंकि समय पर उपचार न मिलने से छोटी बीमारियाँ भी गंभीर रूप ले सकती हैं। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि जरूरतमंद लोगों को उचित चिकित्सा सहायता मिल सके।

इस अवसर पर रविशंकर गुप्ता, सुजीत कुमार, शैलेश कुमार, आलोक ठाकुर, मंजीत कुमार, वीना शर्मा, पिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी, मधु देवी सहित छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *