मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, महिला जवान सदर अस्पताल रेफर
सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में श्मशान की जमीन पर हो रहे विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई। जिसमे 11 लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर वाहन को किया क्षतिग्रस्त
वहीं घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला जवान घायल हो गई और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस टीम वाहन लेकर फरार हो गए।
घायलों में बहरौली गांव निवासी काशी नाथ राय, कुंती देवी, उमरावती देवी, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, माला कुमारी, रीता देवी, रिजू कुमारी, रोहित कुमार राय, उदय कुमार और पुलिस वाहन के भागने के दौरान वाहन की चपेट में आने से तेरस महंतों घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद महिला जवान और एक ग्रामीण को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार,इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अजय कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल कर रहे हैं।