Chhapra: सारण के जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के बाद शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख पिता ईद मोहम्मद और अशरफ पिता सकरीद के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।
इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है।
एसपी सारण और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुँच रहे हैं. जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराई जाएगी.