Chhapra: जिले के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। इसमें 20 प्रखंडों से आए 100 शिक्षकों ने बेकार पड़ी वस्तुओं से आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर सबको प्रभावित कर दिया।
जिले के 347 सीआरसी केन्द्रो से चुन कर पुनः प्रखंड संसाधन केदो पर आयोजित मेलों से चुनकर आए सौ शिक्षको ने हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विज्ञान में अपने आसपास पड़ी बेकार की वस्तुओं से खूबसूरत टीएलएम बनाकर प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी पदाधिकारी व निर्णायक प्रभावित हुए।
दरियापुर से आई एक शिक्षिका सोना पांडेय ने अपनी साड़ी में ही टीएलएम बना दिया था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीपीओ प्रियंका रानी, छपरा सी टी ई के प्रिंसिपल राम विनय पासवान, पीटी ई सी बंगरा के प्रधानाचार्य पप्पू कुमार, सोनपुर की प्राचार्य वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
निर्णायक एवं सहयोगी की भूमिका मे डा मोहम्मद जुनैद, इंसाफ अली, डॉ शशि भूषण शाही, डॉ मुकेश कुमार, कुमार बलवंत थे। संचालन संजय पांडेय ने किया।
जिन टी एल एम का राज्य टी एल एम प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया, उनमें म वि विद्यालय सिरसा अमनौर की प्रिया का हिंदी विषय में, उ कन्या मध्य विद्यालय मैनपुरा रिविलगंज की निशा सिंह का अंग्रेजी विषय में, एनपीएस बजरहिया पूरब टोला, इसुआपूर के संतोष राम का गणित विषय में, एनपीएस रामपुर मठिया एस सी टोला एकमा के प्रियंका द्विवेदी का पर्यावरण विषय में, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कराह उर्दू बनियापुर के इसलाक खां का ऊर्दू विषय के लिए चयन किया गया।