Chhapra: सारण जिला कानू महासभा द्वारा रविवार को स्थानीय डीएन गार्डन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी एवं मंच संचालन संतोष कुमार ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बड़े फूल माला का साथ मंत्री का स्वागत किया गया, इस अवसर पर आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित कानू समाज की महारैली की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और बड़ी संख्या में शामिल होने को लेकर आमंत्रित भी किया गया, साथ ही शहीद वंशी चाचा सहादत समारोह की समीक्षा भी की गई।
पंचायती राज मंत्री ने कानू समाज की एकजुटता पर दिया जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कानू समाज एक सशक्त और मेहनतकश समाज है, जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “आज के दौर में संगठित रहना सबसे जरूरी है। कानू समाज को अपनी राजनीतिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट रहना होगा। सरकार हर समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, और कानू समाज की मांगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।” उन्होंने 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने समाज की ताकत पर दिया बल
सारण जिला कानू महासभा के सचिव एवं भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि कानू समाज की यह महारैली सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मजबूती का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा, “हमारा समाज मेहनत और ईमानदारी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपनी राजनीतिक पहचान को और मजबूत करें। इसके लिए सभी को एकजुट होकर इस महारैली को सफल बनाना होगा।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज की बेहतरी के लिए संगठित होकर काम करें।
होली मिलन समारोह में दिखी एकजुटता
कार्यक्रम के दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह में उत्साह का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर कानू महासभा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि 13 अप्रैल को पटना में आयोजित महारैली कानू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगी। इस रैली में हजारों की संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे। साथ ही, शहीद वंशी चाचा सहादत समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शहीद वंशी चाचा ने समाज के हित में जो बलिदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कुर्बानी को याद रखते हुए समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर समाज की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व भाजपा सारण के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह कानू महासभा के नगर अध्यक्ष ललन साह एवं सचिव, कन्हैया कुमार श्री विद्यासागर विद्यार्थी
वीरेंद्र मुखिया, छोटी कुमारी, ललन प्रसाद, संतोष कुमार, अजय प्रसाद, शोभा देवी, मुन्ना कुमार गुप्ता, श्रीकांत प्रसाद, भगवान प्रसाद गुप्ता, सुरेश मुखिया, त्रिजोगी नाथ गुप्ता
अरुण कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद विभिन्न प्रखंडों से पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन विरेंद्र साह ने किया और समाज की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। होली मिलन समारोह आपसी भाईचारे और समाज की एकजुटता का संदेश देकर संपन्न हुआ।