Chhapra: रामेश्वरम पब्लिक स्कूल, श्यामचक में मंगलवार को सत्यनारायण भगवन की कथा के साथ विद्यालय की स्थापना दिवस का शुभारम्भ किया गया। तद्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।
“साइबर सेफ्टी” और ” हमारा नेता कैसा हो” विषय पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। “एजुकेशन थीम” पर नृत्यनाटिका द्वारा बच्चो का परीक्षा से पहले का टेंशन दर्शाया गया। छोटे छोटे बच्चों का उत्साह पूर्वक किया गया नृत्य को दर्शकों में खूब सराहना की।
विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ) और प्रधानाध्यापिका सुप्रिया सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बच्चों को मैडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कक्षा सातवीं की छात्रा परिधि तिवारी ने अपने मंच सञ्चालन द्वारा एक आदर्श विद्यार्थी का कर्तब्य समझाया। शिक्षिका बबली सिंह, जूली कुमारी, अंजलि सिंह एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मंच सञ्चालन और कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग किया।