एमपीएल सीजन 2 के पहले मैच में विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन को रोमांचक मैच में तीन रनों से किया पराजित
अररिया: मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज की ओर से शैक्षणिक संस्थान पाठशाला स्कूल के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारम्भ सोमवार से हुआ।टूर्नामेंट का शुभारंभ बच्छराज राखेचा,कृष्णा गोयल और ललित केडिया ने बैटिंग बोलिंग कर किया। पहला मैच विक्ट्री वाइपर्स और फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया,जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने फ्रेंड्स इलेवन रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से पराजित किया।टॉस फ्रेंड्स इलेवन ने जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया।पहले ही ओवर में अंकित झावक ने घातक गेंदबाजी करते हुए विक्ट्री वाइपर्स के तीन विकेट लिए।हालांकि बाद में कप्तान बादल मुंद्रा ने 42 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौकों की बदौलत नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली।
राजीव कुमार धानुका ने भी अपनी टीम को 47 रनों का योगदान दिया और विक्ट्री वाइपर्स का स्कोर अपने पांच विकेट खोकर कुल 180 रन बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम से मुकुल दुग्गड के 35 गेंदों पर 83 रन बनाए।आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी।लेकिन संयम सेठिया ने दो विकेट लेकर लिए और विक्ट्री वाइपर्स को रोमांचक जीत दिलाई।बादल मुंद्रा को 108 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मौके पर बछराज राखेचा, कृष्णा गोयल, ललित केडिया, अभिषेक कुमार केजरीवाल, दिनेश कुमार चौधरी, महेंद्र बैद, भास्कर मनोहोत, आज़ाद शत्रु अग्रवाल, मोती लाल शर्मा, अरविंद गोयल, पूनम पण्डिया, सुमित अग्रवाल, पप्पू फिटकरिवाला, अरुण खेमानी, सुषमा फिटकरीवाला आदि मौजूद थे।