Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की टीम सभी अवसरों और जरूरत पर समाज सेवा के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक काम करती है। इसी कड़ी में सामाजिक क्षेत्र में किए गए अनेकों कार्य जैसे शहर में तीन स्थानों पर लायंस शेड, लायंस चबूतरा, अन्नपूर्णा भोजन सेवा, मॉर्चुरी बॉक्स, ब्लड डोनेशन, निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, स्वच्छता अभियान, ठंड में अलाव एवं कंबल वितरण हेतु लायंस क्लब छपरा सारण की टीम को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी में रविवार को होटल चाणक्य पटना में “बेस्ट क्लब ऑफ बिहार” के अवार्ड से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के हाथों सम्मानित किया गया।
अवार्ड मिलने के बाद सत्र 22-23 के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि हम किसी की किस्मत तो नहीं बदल सकते पर कुछ अच्छा करने का एक सकारात्मक प्रयास तो जरूर करते हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करके एक संतुष्टि और खुशी मिलती है, आज के समय में व्यस्त तो सभी हैं पर फिर भी हमें अपने समाज के जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और देश और समाज के विकास के लिए सभी गैर सरकारी संस्थाओं को सरकार को अपने स्तर से सहयोग करनी चाहिए तभी जाकर भारत एक विकसित देश बन पाएगा।
उक्त मौके पर पटना में आयोजित समारोह में छपरा से कई सदस्य जैसे पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे, सीमा पांडे, लायन डा यू के पाठक, डा ओ पी गुप्ता, डा मनोज कुमार वर्मा संकल्प, साकेत श्रीवास्तव, गणेश पाठक, शैलेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, मणिशंकर मिश्रा, मनीष सिन्हा, वासुदेव गुप्ता, रजनीश कुमार, जगदीश शर्मा, आशुतोष शर्मा, प्रहलाद सोनी आदि सदस्यगण मौजूद रहें।