रिविलगंज प्रखंड प्रमुख के सौजन्य से निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन, 150 लोगों ने कराया जांच

Chhapra: रिविलगंज मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा डॉ० राहुल के सौजन्य से निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 150 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा व चश्मा का वितरण किया गया। जांच में 28 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर उन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सारण जिले के परसा स्थित अखंड ज्योति आई अस्पताल भेजा गया।

इस दौरान शिविर आयोजक प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने कहा कि गरीब की सेवा, असहाय की मदद से बड़ा पुण्य और कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाज सेवा तथा गरीबों की सेवा के लिए कटिबद्ध है। समय-समय पर शिविर तथा स्वयं गरीबों के घरों तक जाकर उन्हें जरूरत की सुविधा प्रदान करना उनका लक्ष्य रहता है।

वही शिविर में उपस्थित रिविलगंज बाजार स्थित क्लियर दृष्टि आई केयर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० मनीष कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है,जिसकी सुरक्षा खुद करनी होती है। बच्चे आज मोबाइल के जरिए पठन-पाठन कर रहे हैं। इससे उनकी आंखें विकराल रूप ले रही है। ऐसे में समय-समय पर जांच करने की जरूरत है। इस शिविर के मौके पर लगभग सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *