Chhapra: छपरा मंडल कारा से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया। फरार कैदी नितेश कुमार बताया जाता है जो सिवान जिले के गोरियाकोठी का रहने वाला है।
नितेश को 15 दिन पूर्व चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। कैदी के फरार होने की सूचना के बाद से पुलिस उसे ढूंढने के लिए छापामारी कर रही है। वहीं जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-31.01.25 को भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थाना कांड सं0-345/23 एवं 346/23 भा०द०वि० के विचाराधीन बंदी नितेश कुमार, पिता-राजाराम प्रसाद, साकिन-दुधरा, थाना-गोरियाकोठी, जिला-सिवान, मंडल कारा, छपरा से फरार हो गये हैं।
इस संबंध में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-170/25, दिनांक-31.03.25, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।
घटना की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के द्वारा की जा रही है। फरार बंदी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है