सुबह सुबह शहर से सटे दियरा इलाके मे युवक का शव मिलने से सनसनी
छपरा: शहर से सटे दियरा इलाके मे सुबह सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रौजा के निचली सड़क के समीप चंवर से युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पश्चिम रौजा निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है.
घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक विगत दिन संध्या मे अपने घर से नाश्ता करने के बाद निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह जब मोहल्ले के लड़के दियारा में दौड़ने गए तो देखा कि प्रिंस का शव को फेंका हुआ है. सूचना के बाद वहाँ लोग पहुंचे
वही नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.