भीषण गर्मी से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लू पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम

भीषण गर्मी से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लू पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम

•अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड,कूल रूम और चिकित्सा टीमों की व्यवस्था
•बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान

छपरा: गर्मियों के बढ़ते कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि इन संस्थानों में ओआरएस पैकेट, आई. वी. फ्लूड और जीवन रक्षक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।

अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था :

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जायेगी। लू से पीड़ित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्रों में स्टैटिक एवं चलंत चिकित्सा दल भी तैनात किए जाएंगे। लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु स्थानीय स्तर पर मुद्रित IEC सामग्री जैसे पम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही, स्थानीय प्रचार माध्यमों का भी उपयोग करने की बात कही गई है।

कूल रूम में व्यवस्था की जाएगी:

डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल, शीतल छत समाधान और कूल रूम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए प्राथमिकता से कूल रूम में व्यवस्था की जाएगी। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि गर्मी के मौसम में लू से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *