नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात टाइटंस टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
गुजरात टाइटंस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ग्लेन फिलिप्स को 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी। वह स्वदेश लौट चुके हैं और इस सीजन में अब हिस्सा नहीं लेंगे।” फिलहाल फ्रेंचाइजी ने फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
ग्लेन फिलिप्स को यह चोट 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी थी। इस सीजन अब तक फिलिप्स को गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन वह इस मुकाबले में सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर उतरे थे।
घटना पावरप्ले के आखिरी ओवर में हुई, जब पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे फिलिप्स ने ईशान किशन के शॉट का पीछा किया। गेंद को तेजी से पकड़कर थ्रो करते वक्त वह अपना ग्रोइन ज्यादा खींच बैठे और दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
ग्लेन फिलिप्स से पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी निजी कारणों के चलते गुजरात टाइटंस का कैंप छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं। अब फिलिप्स की गैरमौजूदगी से टीम की बेंच स्ट्रेंथ पर असर पड़ सकता है।