लियो क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, तेजस बने अध्यक्ष
Chhapra: समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब के द्वितीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीजी गणवंत मालिक, प्रदीप खेतान, डा एस के पांडे, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आशुतोष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर लायंस क्लब के डीजी गणवंत मालिक ने कहा कि लियो क्लब लायंस क्लब की पूंजी है. एक बेहतर लायंस वही बन सकता है जिसने लियो सदस्य के रूप में कार्य किया हो. इस दौरान डीजी श्री मालिक ने लियो क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रोग्राम करने और उसमे लायंस सदस्यों के सहयोग की भागीदारी का आश्वासन दिया. इस मौके पर अगले सत्र के लिए लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के रूप में तेजस चौरसिया का चयन किया गया. नवचयनित अध्यक्ष को सभी ने बधाई देते हुए उनके सत्र में बेहतर सामाजिक कार्य योजना निर्माण और उसके पूर्ण होने की कामना की.
मौके पर ऋतु जायसवाल, राजेश अग्रवाल, मनीष कुमार मणि, गोविंद सोनी, अमित सोनी, उज्जवल कुमार, सहित छपरा, सीवान, कटिहार के दर्जनों लियो सदस्य मौजूद थे.
मंच का संचालन साकेत श्रीवास्तव ने किया.