लियो डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस: सेवा, संस्कार और सम्मान से बनता है समृद्ध समाज: डॉ एस के पाण्डेय

Chhapra: लायंस क्लब इंटरनेशनल कि युवा इकाई लियो क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 इ का दूसरा अधिवेशन आयोजित हुआ। जहाँ बिहार के विभिन्न जिलों के लियो क्लब के सदस्य शामिल हुए साथ ही लियो क्लब सिवान को बैनर प्रस्तुति में प्रथम अवॉर्ड वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय के द्वारा दिया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट आशुतोष पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब जिला 322ई के जिलापाल लायन गणवंत मल्लिक, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायन प्रदीप खेतान, लायन अविनाश साह, लायन राजेश अग्रवाल, लायन ऋतु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित करते हुए कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के डीजी गणवंत मालिक ने कहा कि लियो क्लब लायंस क्लब की पूंजी है. एक बेहतर लायंस वही बन सकता है जिसने लियो सदस्य के रूप में कार्य किया हो. इस दौरान डीजी ने लियो क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रोग्राम करने और उसमे लायंस सदस्यों के सहयोग की भागीदारी का आश्वासन दिया.

मौके पर अगले सत्र के लिए लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के रूप में तेजस चौरसिया का चयन किया गया। नवचयनित अध्यक्ष को सभी ने बधाई देते हुए उनके सत्र में बेहतर सामाजिक कार्य योजना निर्माण और उसके पूर्ण होने की कामना की।

वही डिस्ट्रिक्ट लियो सचिव मनीष कुमार मनी ने कहा कि लियो क्लब एक सामाजिक शैक्षणिक संस्था है जो लायंस क्लब के मार्गदर्शित रूप को देखते हुए सीखते हुए संचालित होती हैं।

लियो अमित सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के वरिष्ठ अधिकारियों के ने लियो क्लब को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए संकल्पित किया था, छपरा शहर में पहली बार लियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन सफल रूप से हो पाया है जिसमें सभी लायंस लियो सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस विकास गुप्ता, लायंस गोविंद सोनी, लियो विकास, उज्ज्वल मिश्रा, सर्वेश रंजन, सलमान, अभिषेक, सुप्रीम, आयुष राज का मुख्य सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *