बाहुबली राजद विधायक रीतलाल पर कसा पुलिस का शिकंजा, एससपी ने कहा-आवश्यकता पड़ने पर होगी गिरफ्तारी

बाहुबली राजद विधायक रीतलाल पर कसा पुलिस का शिकंजा, एससपी ने कहा-आवश्यकता पड़ने पर होगी गिरफ्तारी

पटना: दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर पटना पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि वे फरार रहते हैं, तो न्यायालय से वारंट प्राप्त कर नोटिस जारी किया जाएगा और संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

अवकाश कुमार ने बताया कि बिल्डर द्वारा दिए गए आवेदन के साथ एक ऑडियो पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें रंगदारी और धमकी का उल्लेख है। ऑडियो की आवाज का मिलान फॉरेंसिक जांच से कराया जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, इस मामले में आरोपित रीतलाल यादव फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल, मिले सभी सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा भी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि एक बिल्डर से रंगदारी की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित कोथमा आवास सहित कुल 8 ठिकानों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां रीतलाल यादव के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद, लगभग 70 लाख रुपये के चेक, कई खाली चेक, जमीनी दस्तावेज और चार पेन ड्राइव बरामद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *