Chhapra: टास्क टीम वाराणसी मण्डल, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा द्वारा यात्री समानों की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
वमंसुआ, वाराणसी के निर्देशानुसार गठित टास्क टीम, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा स्टाफ द्वारा दिनांक 18.04.25 को निगरानी के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरी सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 02/03 के पूर्वी से समय लगभग 16.25 बजे मुखबिरी सूचना के आधार पर एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अपराधी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं जो रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के मोबाइल, पर्स, सामानों की चोरी करता है। बरामद सभी सामान रेलयात्रियों से चुराए गए हैं। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अपराधी के द्वारा छपरा-बलिया-सिवान-गोरखपुर रेलखंड, रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करता था गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार राम पुत्र रमाशंकर राम, निवासी बहादुरपुर, थाना हल्दी, जिला छपरा, उम्र 23 वर्ष है।
इसके पास से एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड अनुमानित कीमत Rs 30000/- बरामद किए गए हैं।
इसके विरुद्ध जीआरपी थाना छपरा द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअस. 58/25 u/s 303(2), 317(5) BNS s/v राकेश कुमार राम दिनाक 18.04.25 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच ASI रामकृपाल मांझी/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।