राजगीर खेल विश्वविद्यालय को विजन कथन एवं मिशन कथन को मिली मंजूरी

राजगीर खेल विश्वविद्यालय को विजन कथन एवं मिशन कथन को मिली मंजूरी

नालंदा:  बिहार खेल विश्वविद्यालय की ओर से राजगीर में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के बीच समझौता ज्ञापन पर सहमति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कार्य परिषद् के सदस्य सचिव रजनी कांत के द्वारा खेल विभाग बिहार सरकार के प्रथम कार्य परिषद् के गठन संबंधी जानकारी भी दी गई है ।इस गठन में कार्य परिषद् ने परिषद् के सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय के विकास हेतु सुझाव देने के लिए आमंत्रित भी किया गया है। इस मौके पर कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के त्वरित विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं में सुधार किया जाना आवश्यक है ताकि आवासीय पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा सके,जिसके लिए विश्वविद्यालय के विजन एवं मिशन कथन को मंजूरी दी गयी है। इस विजन कथन के अनुसार बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर को शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय के रूप में तैयार किया जाना है ताकि शिक्षाविदों, शोधार्थियों, खिलाडियों एवं विद्यार्थियों के लिए यह विश्वविद्यालय सर्वोत्तम विकल्प हो सके।

कार्यपरिषद् ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर एवं राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद्, बिहार, पटना के बीच समझौता ज्ञापन पर भी अपनी सहमति दी। इसमें एमओयू के अनुसार बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर द्वारा बिहार राज्य अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विषय में कार्यरत शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा के आधुनिक पाठ्यक्रम का ज्ञान एवं अनुप्रयोग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।साथ ही चदन कुमार डॉ० रवि कुमार सिंह, रौशन कुमार एवं अजीत कुमार को परामर्शी के पद पर तथा ब्रजेश कुमार पाण्डेय एवं यश राज को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की भी सम्पुष्टि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *