सामुदायिक रेडियो के क्षेत्र में थीमेटिक कैटेगरी में रेडियो मयूर ने जीता प्रथम पुरस्कार

Mumbai/Chhapra: मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट सम्मिट (Waves) में दुनिया भर के ऑडियो विजुअल कंटेंट क्रिएटर्स, सिनेमा, पॉडकास्ट, रेडियो आदि के लोगों ने भाग लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान आठवां सामुदायिक रेडियो सम्मेलन और 10 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार की घोषणा की गई। जिसमें देश भर से लगभग 500 कम्युनिटी रेडियो ने भाग लिया ।

आयोजन में बिहार के सारण जिला अंतर्गत रेडियो मयूर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। रेडियो मयूर को ये पुरस्कार थीमेटिक कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार के रूप में दिया गया। पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल मुरुगन द्वारा प्रदान किया गया। 

 महिलाओं के जागरूकता के कार्यक्रम “टेक सखी” के लिए मिल पुरस्कार 

रेडियो मयूर पर महिलाओं के जागरूकता के लिए एक प्रोग्राम “टेक सखी” चलाया गया था जो महिलाओं के डिजिटल सेफ्टी के ऊपर आधारित था। रेडियो मयूर के स्टेशन हेड कहते हैं कि,”हम 9 साल से काम कर रहे हैं और समाज में एक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। रेडियो के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कर मिलना अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। ये एक तरह से हमारे लिए हमें और भी बेहतर काम करने को प्रेरित करेगा।”

पुरस्कार लेने के लिए रेडियो मयूर से सुष्मिता पल्लवी और अभिषेक अरुण मौजूद थे। इस अवसर पर आम जन ने रेडियो मयूर के इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *