जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक
अबतक 58 प्रतिशत सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा, 15 जून तक शत प्रतिशत चावल जमा करें , अन्यथा होगी कार्रवाई
Chhapra : खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत धान की अधिप्राप्ति के समतुल्य 76113 एमटी सीएमआर(चावल) जमा किया जाना है।15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।
धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 33 राइस मिलों का निबंधन किया गया है, जिसमें दो उसना चावल मिल हैं। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन 44254 एमटी (58.14 प्रतिशत) सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा हुआ है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा कराना सुनिश्चित करें। सभी पैक्स निर्धारित अनुपात के अनुरूप शत प्रतिशत चावल जमा करना सुनिश्चित करेंगे , अन्यथा संबंधित मिलर/पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस संबंध में सभी पैक्स एवं मिलर को लिखित रूप में भी संसूचित किया जा रहा है।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता अधिप्राप्ति सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।