Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उद्घाटन किया। जिलाधिकारी सारण अमन समीर की पहल से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) द्वारा उपलब्ध कराई गई सी एस आर निधि से इसका निर्माण कराया गया है।
नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, क्रिकेट पिच एवं प्रैक्टिस टेनिस बॉल ग्राउन्ड का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने क्रिकेट भी खेला। इसके निर्माण में लगभग 90 लाख रुपये की लागत आई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।