Chhapra/Prayagraj: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के लिए करोड़ों लोग पहुँच रहे हैं।
ऐसे में श्रद्धालुओं के आवास और भोजन के लिए मेला क्षेत्र में शिविर बनाए गए हैं। इन शिविरों कुछ शिविर समजसेवियों के द्वारा भी लगाए गए हैं। जिनमें आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है।
सारण के समाजसेवी राणा यशवंत प्रताप सिंह के द्वारा भी कुंभ मेला क्षेत्र में शिविर लगाया गया है। जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। शिविर में रुकने के बाद संगम में स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।
समाजसेवी राणा यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार और अन्य जगहों से भी श्रद्धालु शिविर में पहुँच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं के लिए राम जन्म सिंह सेवा समिति परिसर तैयार है। आवास और भोजन के प्रबंध उनके द्वारा की गई है।