Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के समापन व पराक्रम दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं युवा मंथन कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन राजेंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।
विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा आगामी 23 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती पखवाड़े के समापन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा तथा युवा मंथन का आयोजन किया गया है।
जिसमें सभी युवा विवेकानंद और नेताजी के वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें शैक्षणिक, सामाजिक व अन्य विषयों पर छात्र युवा अपना विचार रखेंगे।
इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर चौबे, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, जिला सहसंयोजक अमर पांडे ,अर्पित कुमार, साक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, अर्चना भारती, अर्पणा भारती, ज्ञानवी कुमारी, दीप्ति कुमारी, रवि पांडे, पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल थे।