Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरख के साथ मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरख में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।