Chhapra/Patna: लोजपा (आर ) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती का आयोजन पटना स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर लोजपा (आर ) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण प्रमंडल प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) विधान चंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी अंधेरे की कोख से पैदा हुए दीप सीखा थे और उनका व्यक्तित्व वंदनीय है। उन्होंने अपने जीवन में और मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान बहुत से कार्य किए और पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। उनके प्रसिद्ध आदर्श वाक्य उन्होंने उद्बोधन के दौरान उद्धरित किया कि, ”अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग प्र अड़ना सीखो, जीना चाहो तो मरना सीखो” इस अवसर पर अति पिछड़ा वर्ग के गिरी, गोस्वामी आदि जातियों को केंद्र में आरक्षण की बहु प्रतीक्षित मांग को भी दोहराया गया और इसके लिए प्रयासरत पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान की सक्रियता को सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर विधान चंद्र भारती, सवालिया गिरी बैंक मैनेजर छपरा, राजन गिरी प्रदेश महासचिव, वीरेंद्र गिरी प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर बलराम पुरी सारण, वीजेंदर पुरी बीडीसी, दीपक गिरी मुखिया बेतबनिया सारण, संजय गिरी केसरी सारण, जगत गिरी बलोखरा सारण, प्रदीप पुरी जलालपुर सारण आदि सहित सैकड़ो की तादाद में प्रदेश भर से एकत्रित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पार्टी कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।