सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा विधि-व्यवस्था से संबंधित पुलिस ने जारी किया दिशा निर्देश
बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) पर्व के अवसर पर शांति / विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निम्न निर्देश दिया गया है
➤ सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय, विद्यालय, प्रमुख शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक पूजा स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधाराण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकरी/बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
➤ भीड़ में शरारती तथा असामाजिक तत्वों से निपटने हेतु सादे लिबास में पुलिस कर्मीयों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक एवं बंध पत्र की कार्रवाई की जा रही है।
➤ विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।
> बड़े पूजा पंडालों का अग्निरोधी होना आवश्यक है तथा इस हेतु पूजा के व्यवस्थापक अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
> बड़े पूजा पंडालों में सी०सी०टी०वी० की व्यवस्था करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।
> बड़े तथा भीड़-भाड़ वालें पंडालों में प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग द्वार की व्यवस्था तथा स्त्री पुरूष हेतु अलग-अलग दीर्घा का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।
▶ लाउडस्पीकर हेतु अनूज्ञप्ति एव ध्वनि सीमा निर्धारित की जाएगी, तथा अश्लील / भड़काउ गाने बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
> इस अवसर पर विर्सजन जुलूस लाईसेन्स निर्गत कराना सुनिश्चित करें।
➤ सभी लाईसेन्सी जुलूस में शामिल वॉलेण्टियर्स विर्सजन जुलूस को शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि पुलिस प्रशासन के नियामों का पालन करें, सतर्क रहें, सुरक्षित तरीके से त्यौहार मनाएं।