डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठगने के मामले में चौथा अभियुक्त बंगाल से गिरफ्तार

Chhapra: डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठगने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण साइबर थाना पुलिस ने चौथे अभियुक्त को बंगाल से गिरफ्तार किया है।  पूर्व में भी इस कांड में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना अमन ने बताया कि दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को विकाश कुमार, पिता-सोना लाल प्रसाद, ग्राम मशरख नेहरू टोला, थाना मशरख, जिला सारण का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नं० पर इन्वेस्टीगेशन के नाम पर विडियो कॉल आया। कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसा आवेदन पर ऑनलाइन सिंगनेचर करवाया।

जाँच के नाम पर उनके खाते से कुल 45, 86000 रू० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11.24 धारा-303(2)/318(4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जिस खाते में वादी के 15 लाख 66 हजार रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था। उस संबंध में भी पूर्व में 3 अभियुक्तों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में दूसरे बैंक खाता जिसमें 15 लाख रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बंधन बैंक के खाताधारक रितिक कुमार सिंह, पिता- राजकुमार सिंह, पता-70/ए मैन रोड, थाना-बेहाला, जिला- साउथ- 24 परगना, पश्चिम बंगाल को 24 परगना बैरकपुर, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रितिक कुमार सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. बैरकपुर साइबर थाना कांड सं०- 34/24, दिनांक- 25.10.24, धारा-318(4)/316 (2) बी०एन०एस० ।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी/कर्मी 

1. अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना।

2. पु०नि० अश्विनी कुमार तिवारी, साइबर थाना।

3. पु०अ०नि० नीरज कुमार यादव, साइबर थाना।

4. सि०/742 आयुष कुमार, साइबर थाना।

5. सि०/516 लल्टू कुमार, साइबर थाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *