Chhapra: जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) का जिलाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी भवन एवं परिसर की साफसफाई को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा प्राधिकृत आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
भवन एवं परिसर में आवश्यक मरम्मती कार्य को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल को प्राक्कलन तैयार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही परिसर में पर्याप्त वृक्षारोपण कराने का भी निदेश जिलाधिकारी ने दिया।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।