सरस्वती पूजा एवं शबे बारात को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

Chhapra: आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के शांतिपूर्ण अयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

सभी सदस्यों से एक एक कर विगत अनुभवों के आधार पर फीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये गए।

सदस्यों द्वारा बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कराने, विसर्जन जुलूस मार्ग में संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, विसर्जन के बाद भी घर लौटने तक स्थिति पर नजर रखने, बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखने आदि जैसे सुझाव दिए गए। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सभी सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडाल/विसर्जन जुलूस के लिये लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। सभी आयोजकों से लाइसेन्स की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने में शांति समिति के सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया। डीजे का उपयोग वर्जित है, इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *